randomguptchar Sanatan
ॐ 🌟 धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🌟 ॐ

> आरोग्यम् परमं भाग्यं धनं सर्वार्थसाधनम्।
आरोग्येण विना सर्वं नास्ति तस्माद् आरोग्यम् साधयेत्॥

भावार्थ:
आरोग्य (स्वास्थ्य) ही सबसे बड़ा भाग्य है; धन भी तभी सार्थक है जब तन स्वस्थ हो। अतः सदा स्वास्थ्य और संतुलन का साधन करें।

धनतेरस, दीपावली महापर्व की शुभारम्भ तिथि है। यह दिन धन, आरोग्य और समृद्धि के देवता भगवान धन्वंतरि को समर्पित है, जो समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। भगवान धन्वंतरि को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है, जिन्होंने आयुर्वेद का ज्ञान मानवजाति को प्रदान किया।

इस दिन स्वास्थ्य, संपन्नता और दीर्घायु की कामना करते
3 days ago

No replys yet!

It seems that this publication does not yet have any comments. In order to respond to this publication from randomguptchar Sanatan, click on at the bottom under it